गोठान निर्माण के नाम पर सरपंच-सचिव पर 17 लाख की गड़बड़ी का आरोप
Chhatarpur News: छतरपुर जिले की कटहरा ग्राम पंचायत में गोठान निर्माण के नाम पर 17 लाख से अधिक की राशि निकाले जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने जनसुनवाई में शिकायत कर सरपंच और सचिव राम सिंह राजपूत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, पंचायत द्वारा 11 लाख 88 हजार 680 रुपये गोठान निर्माण के नाम पर निकाले गए, लेकिन मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। इससे पहले भी 5 लाख रुपये निकाले गए थे, तब भी कार्य नहीं हुआ था।
ग्रामीण रूप सिंह यादव ने बताया कि सचिव का स्थानांतरण 17 जून 2025 को हो चुका था, फिर भी 18 जून से 23 जून के बीच फर्जी बिलों के जरिए भुगतान कराया गया। इस अवधि में 37,500, 80,000, 32,500, 90,000, 85,000, 1,36,000 और 5,32,980 रुपये के बिल लगाकर भुगतान किया गया।
23 जून को 1,94,700 रुपये और निकाले गए। कुल मिलाकर 17 लाख से अधिक की राशि खर्च दिखाकर कोई काम नहीं कराया गया।ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया मिलीभगत से की गई है। कहीं कोई निर्माण कार्य नहीं दिखता और न ही कोई सफाई या अन्य गतिविधि की गई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले की जांच की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। यह मामला ग्रामीण विकास योजनाओं में पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार की एक और मिसाल बनकर सामने आया है।