सरपंच संघ ने आधार कार्ड सेंटर शुरू करने और सरकारी जमीन मुक्त कराने की उठाई मांग
Bina News: आमजन की समस्याओं को लेकर मंगलवार को सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांग नए आधार कार्ड बनाने के लिए शहर में नया आधार सेंटर शुरू करने की थी। सरपंचों ने बताया कि कई पंचायतों में ऐसे 20–25 लोग हैं जिनके पास अब तक आधार कार्ड नहीं हैं, और मौजूदा सेंटर पर नए कार्ड नहीं बनाए जा रहे। लोगों को भोपाल भेजा जा रहा है, जिससे वे कार्ड बनवाने से वंचित रह जाते हैं।
इसके अलावा, शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाने, पंचायत प्रस्तावों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने और ग्रामीणों की शिकायतों के समाधान के लिए हर माह विशेष शिविर आयोजित करने की मांग भी की गई।
सरपंचों ने यह भी कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि व्यवस्थाएं पारदर्शी बन सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ अध्यक्ष संजय उपाध्याय, अवधेश तिवारी, हेमंत सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, विकास पुरोहित और अन्य सरपंच शामिल थे।