Movie prime

छतरपुर में फ्रूट पार्क के पौधों ने दी पहली फसल

 

Chhatarpur News: छतरपुर शहर के देरी रोड पर स्थित फ्रूट पार्क में तीन साल पहले लगाए गए पौधे अब 10 से 12 फीट ऊंचे हो गए हैं और फल देने लगे हैं। यह पार्क शहर के समाजसेवी के सहयोग से 11 एकड़ शासकीय जमीन पर तैयार किया गया है।

पार्क की देखभाल नगर पालिका के आठ कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। पार्क में कुल 14 हजार फलदार पौधों का रोपण किया गया है। इनमें आम, अमरूद, जामुन, कटहल, पपीता, केला, संतरा, नींबू और अनार जैसे विभिन्न छायादार पौधे शामिल हैं।

पार्क का उद्देश्य न सिर्फ शहर को हरियाली प्रदान करना है, बल्कि लोगों को ताजे फल उपलब्ध कराना भी है। पौधों की देखभाल और फलों की पैदावार लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में पार्क में और अधिक फलदार पौधे लगाए जाने की योजना है। इससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्यवर्धक फल मिलने के साथ-साथ पर्यावरण को भी फायदा होगा।