संजीवनी क्लीनिक शुरू होने के दिन से बंद, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजार
Chhatarpur News: नगर में कन्या माध्यमिक विद्यालय के पास 25 लाख की लागत से बने संजीवनी क्लीनिक का 27 जून को क्षेत्रीय विधायक द्वारा शुभारंभ किया गया था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद क्लीनिक पर ताला लग गया और तब से अब तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका।
क्लीनिक के लिए डॉक्टर की नियुक्ति की गई, लेकिन फर्नीचर और स्टाफ उपलब्ध नहीं कराया गया। फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, कंपाउंडर, नर्स और चपरासी तक की तैनाती नहीं हुई। दवाइयां और उपकरण भी भेजे नहीं गए। नतीजतन, मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही जाना पड़ रहा है, जहां भीड़ के कारण डॉक्टर और मरीज दोनों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस क्लीनिक में सामान्य ओपीडी, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों का टीकाकरण, रक्तचाप, मधुमेह, मलेरिया, टायफाइड, कैंसर जांच और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं देने का वादा किया गया था। लेकिन जनता अब तक इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाई है। क्लीनिक परिसर गंदगी का अड्डा बन गया है। रात में लोग यहां गायें बांध देते हैं, जिससे मैदान, सीढ़ियां और मुख्य गेट मल से सने रहते हैं और बदबू की समस्या बनी रहती है।