Movie prime

MP के आलीराजपुर जिले के सोंडवा में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

 

MP News: सोंडवा क्षेत्र में एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक्स बेचने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर चलाए जा रहे मिलावटी और अवैध खाद्य सामग्री के खिलाफ अभियान के तहत की गई। बुधवार को एसडीएम सीजी गोस्वामी के नेतृत्व में गठित जांच दल ने सोंडवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

जांच के दौरान अंकिता चाय नाश्ता एवं किराना दुकान से 180 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें मिलीं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इन बोतलों में छोटी और बड़ी दोनों तरह की कोल्ड ड्रिंक्स शामिल थीं। इसके अलावा दुकान से 4 घरेलू गैस सिलेंडर और 19 लीटर पेट्रोल भी जब्त किया गया, जो अवैध रूप से रखा गया था।

एसडीएम गोस्वामी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगली बार इस तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ करने से बचने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई के समय तहसीलदार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या और अन्य अधिकारी मौजूद थे।इससे पहले मंगलवार को कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में भी एसडीएम तपिश पांडे द्वारा एक्सपायरी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लगातार हो रही इस सख्ती से इलाके के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।