86 डिग्री ओवरब्रिज पर लगे सुरक्षा जाल, दो हादसों के बाद जागी नगर पालिका
Burhanpur News: नेपानगर में नगर पालिका ने आखिरकार 86 डिग्री वाले रेलवे ओवरब्रिज पर सुरक्षा के लिए जालियां लगवाना शुरू कर दिया है। दो साल पहले अस्तित्व में आए इस ब्रिज पर पहले सुरक्षा जाल नहीं थी, जिससे दो गंभीर हादसे हो चुके थे। एक हादसे में युवक की जान चली गई थी। अब ब्रिज के टर्निंग पॉइंट पर 60 फीट की दूरी में सी आकार की पांच जालियां लगाई गई हैं। इन्हें सिल्वर और पीले रंग से रंगने और रेडियम दिशा संकेत लगाने की योजना है।
रविवार रात से जालियां लगाने का काम शुरू हुआ। पहले टाइल्स उखाड़ी गईं, फिर एंगल लगाए गए। सोमवार शाम तक कर्मचारियों ने जालियां लगाई। पालिका अध्यक्ष भारती पाटील ने बताया कि फाइल तकनीकी स्वीकृति के लिए इंदौर भेजी गई थी, इस कारण काम में देरी हुई। लेकिन सुरक्षा को देखते हुए अब इसे प्राथमिकता दी जा रही है। सी आकार की जालियां इसलिए लगाई गईं ताकि वाहन सीधे ब्रिज से नीचे न गिरें।
ओवरब्रिज पर बारिश के दिनों में फुटपाथ पर पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलने वालों को दिक्कत होती है। लोगों की मांग है कि जल निकासी की भी उचित व्यवस्था की जाए।करीब 38 करोड़ की लागत से बना यह ब्रिज 2015-16 में स्वीकृत हुआ था लेकिन निर्माण में देरी के चलते 2023 में शुरू हुआ। पहले रेलवे गेट से आवाजाही होती थी, जिसे अब बंद कर अंडरपास बनाया जा रहा है। हादसों के बाद नगर पालिका ने अब जाकर सक्रियता दिखाई है।