मध्यप्रदेश में अस्पताल के लिए मंजूर हुए 9 करोड़ फंसने की कगार पर, भवन नहीं मिलने से अटका निर्माण
MP News: गंधवानी नगर में बनने वाले 50 बेड के नए अस्पताल का काम 10 महीने से शुरू नहीं हो पाया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 9 करोड़ 95 लाख रुपये की राशि मंजूर की थी, लेकिन अब यह राशि मार्च 2026 तक लैप्स होने की कगार पर है।
निर्माण एजेंसी, मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, ने 12 सितंबर 2024 को गंधवानी स्वास्थ्य केंद्र को पत्र भेजकर जमीन की मांग की थी। लेकिन अब तक अस्पताल के लिए कोई उपयुक्त भवन नहीं मिला है। कलेक्टर ने पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को तोड़कर वहीं निर्माण करने का निर्देश दिया था और अस्थायी रूप से अस्पताल को आईटीआई भवन में शिफ्ट करने की बात भी कही थी। इसके आदेश दिए गए थे, लेकिन कोई अमल नहीं हुआ।
हाल ही में नए तहसीलदार मुकेश मालवीय ने अस्पताल का निरीक्षण कर आईटीआई प्रबंधन को पत्र भेजा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। आईटीआई प्राचार्य केसी अखाड़े ने बताया कि इस बार 150 छात्रों का एडमिशन होना है, जिसमें 35% बालिकाएं हैं। इसलिए भवन देना संभव नहीं है।
निर्माण एजेंसी का कहना है कि प्रस्तावित जगह अस्पताल की ही चार बीघा जमीन है, जो पर्याप्त है। लेकिन जब तक पुराना भवन नहीं टूटता, काम शुरू नहीं हो सकता। इस साल राशि को अस्थायी रूप से बचा लिया गया है, लेकिन अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ, तो अगले वित्तीय वर्ष में ये पैसे किसी और जिले को ट्रांसफर हो सकते हैं।
मेडिकल अधिकारी बलवीर सिंह ने कहा कि अस्पताल को बंद नहीं किया जा सकता, लेकिन नया भवन न मिलने से स्थिति कठिन हो रही है। गंधवानी आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां के मरीजों को इलाज के लिए धार या इंदौर जाना पड़ता है, जिससे कई बार मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है।