Movie prime

सामुदायिक भवन का काम शुरू किए बिना निकाले 7.94 लाख रुपए

 

Chhatarpur News: लवकुशनगर में जनपद पंचायत के अंतर्गत देवपुर गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण के नाम पर बिना काम शुरू किए ही करीब 7.94 लाख रुपए आहरण कर लिए गए। कुल 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन अभी तक निर्माण के प्रारंभिक चरण में भी नहीं पहुंचा है।

चार अलग-अलग बिल बनाकर यह राशि सत्यम ट्रेडर्स के खाते में भेजी गई, जबकि भवन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। बिलों में दिनांक भी नहीं अंकित है। जिम्मेदार सरपंच और सचिव द्वारा निर्माण में गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे यह मामला सामने आया है।

उपयंत्री विचित्र गुप्ता ने बताया कि कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है और उन्होंने संबंधित पक्ष से जानकारी मांगी है। वहीं जनपद के सीईओ डॉ. हरीश केशरवानी ने कहा कि मौके पर जाकर सत्यापन किया जाएगा और यदि गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला पंचायत निर्माण कार्यों में अनियमितता और धन हड़पने की नई मिसाल बन सकता है, जिससे जनपद की छवि प्रभावित हो सकती है।