Movie prime

साइबर ठगी के 76,988 रुपए लौटाए

 

Chhatarpur News: बकस्वाहा के देवेंद्र अहिरवार से स्कैनर के जरिए 76,988 रुपए की ठगी हो गई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से पूरा पैसा वापस मिल गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद के नाम पर स्कैनर भेजा और अलग-अलग क्यूआर कोड से रकम ट्रांसफर करा ली।

पहले 45 हजार रुपए की बात की और फिर कुल 76,988 की ठगी कर डाली। जैसे ही पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, उसने थाने में शिकायत की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद ली और हेल्पलाइन 1930 पर केस दर्ज कराया।

बैंक खाते होल्ड कर ट्रांजेक्शन ट्रेस किया गया, जिससे आरोपी के खाते से पूरी राशि वापस मंगवा ली गई। थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई कर पैसा लौटाया। यह मामला जागरूकता और त्वरित पुलिस एक्शन का उदाहरण बन गया है।

साथ ही लोगों को सतर्क रहने की भी सीख देता है कि ऑनलाइन मदद के नाम पर भेजे गए किसी भी स्कैनर या क्यूआर कोड से भुगतान न करें।