MP के इस जिले में इस जिले में विकास कार्यों के लिए खर्च होंगे 15 करोड़ रुपए, मोहन यादव सरकार करेगी ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत ढांचा मजबूत
MP News: मध्य प्रदेश राज्य में मोहन यादव सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार विभिन्न जिलों में विकास कार्यों हेतु नई परियोजनाओं के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। अन्य परियोजनाओं के तहत मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले में मोहन यादव सरकार 15 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा मजबूत करेगी। जिले में 35 पंचायत भवन और 10 सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। इसमें पंचायत भवनों पर 13 करोड़ 12 लाख 34 हजार रुपए और सामुदायिक भवनों पर 2 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे।
सरकार ने जिले में करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों को दी मंजूरी
मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के आलीराजपुर जिले में करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत ढांचा मजबूत करने हेतु परियोजना को मंजूरी दे दी है। इन कार्यों की स्वीकृति कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद अनिता नागरसिंह चौहान के प्रयासों से मिली है। पंचायत भवनों से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कामकाज आसान होगा। सामुदायिक भवनों से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मंच मिलेगा। लंबे समय से इन भवनों की मांग की जा रही थी। मंत्री चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय से यह स्वीकृति दिलवाई।
ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा होगा मजबूत
मंत्री चौहान ने कहा, यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करेगा। सांसद चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य आलीराजपुर का समग्र विकास है। सरकार सड़क, भवन, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं पर लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में यह संभव हो पाया है। आलीराजपुर, सोंडवा और जोबट जनपद पंचायतों को हाईटेक भवनों के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को अपने कार्य कराने में सुविधा मिलेगी। आलीराजपुर विकासखंड की पलास्दा, बड़दला, आजन्दा, सोंडवा के मोराजी, बिलझरी, कट्टीवाड़ा के हवेलीखेड़ा, खेड़ा बड़ा, चंद्रशेखर आजाद नगर के रिंगोल, बड़गांव और उदयगढ़ में सामुदायिक भवनों की मंजूरी मिली है। हर भवन पर 25-25 लाख रुपए खर्च होंगे। जिले के छह विकासखंडों में 37 लाख 50 हजार रुपए की लागत से पंचायत भवन बनेंगे।