Movie prime

138 करोड़ की मंजूरी, जिले में शिक्षा की नई इमारतें बनेंगी

 

Barwani News: धरती आबा योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले में शिक्षा के लिए 138.38 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इससे स्कूल, कॉलेज और छात्रावास में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों को फायदा होगा।

बड़वानी का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अब नए भवन में चलेगा, जिसकी लागत 1.80 करोड़ रुपये तय की गई है। यह विद्यालय अभी पुराने और जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। अंजड़ शासकीय कॉलेज के लिए 50 सीटों वाला छात्रावास 4.04 करोड़ रुपये में बनेगा। इसके अलावा जिले में आठ कन्या आश्रम शालाएं बनाई जाएंगी, प्रत्येक पर करीब 2.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

शिक्षा सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए जिले के 12 हायर सेकंडरी स्कूलों का भी निर्माण होगा। हर स्कूल पर छह करोड़ रुपये की लागत आएगी। ये स्कूल बोकराटा, लिंबी, चौकी, पलसूद, दवाना, बादरकच्छ, हरिबड़, गवाड़ी, चाचरियापाटी, धनोरा, झोपाली और मालवन में बनाए जाएंगे।

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सांदीपनि स्कूलों के अलावा अब छात्रावासों के निर्माण पर भी जोर दिया जाएगा। जिले के सभी विकासखंडों में 9 छात्रावास बनाए जाएंगे। प्रत्येक 100 सीटर छात्रावास पर लगभग चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। सेंधवा और सिलावद में बालक-बालिका छात्रावास, जबकि तलवाड़ा बुजुर्ग, पाटी, अंजड़, निवाली और राजपुर में भी छात्रावास तैयार होंगे।

इसके साथ ही अधीक्षकों के लिए भी 22.78 लाख रुपये की लागत से आवास बनाए जाएंगे। ये सिलावद, बड़वानी, बोरलाय बोकराटा, राजपुर, ठीकरी, देवली सेंधवा, जोगवाड़ा और निवाली-पानसेमल में तैयार होंगे।

इस तरह जिले के हजारों विद्यार्थियों को पढ़ाई और रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे शिक्षा का स्तर और ऊपर जाएगा।