शहर के युवा बचा भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे, रॉबिन हुड आर्मी कर रही सेवा
Chhatarpur News: छतरपुर शहर में युवा मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में बचा हुआ भोजन एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। यह काम वे बीते 6 महीने से कर रहे हैं और इसे संगठित रूप देने के लिए उन्होंने रॉबिन हुड आर्मी बनाई है। इस आर्मी में अब 80 युवा शामिल हैं।
नगर प्रतिनिधि कुणाल के अनुसार रॉबिन हुड आर्मी की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके संस्थापक सूरज, प्रवीन, हिमांशु और नितिन ने अपने साथियों के सहयोग से इसे खड़ा किया। आर्मी अब तक 15 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा चुकी है।
युवा खुद यह सुनिश्चित करते हैं कि भोजन सुरक्षित और ताजा हो। भोजन लेने से पहले वे उसका टेस्ट करते हैं। यदि भोजन खराब होने लगता है तो उसे नहीं लिया जाता। सही होने पर इसे पैकेट में बांधकर गरीब बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों तक पहुंचाया जाता है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काम को व्यवस्थित करने के लिए हर क्षेत्र में 10-10 युवाओं के समूह बनाए गए हैं। ये समूह स्वयं के वाहन से भोजन लेने जाते हैं और एकत्रित भोजन को वितरित करते हैं।
रॉबिन हुड आर्मी में शामिल युवा शासकीय नौकरी करते हैं या अपना व्यवसाय संभालते हैं। वे अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर यह सेवा कर रहे हैं। इस तरह के प्रयास से शहर में भोजन की बर्बादी कम हो रही है और जरूरतमंदों को मदद मिल रही है।