गांव की दुकान में चोरी, साड़ियां और नकदी ले गए बदमाश
Updated: Jul 27, 2025, 18:56 IST
Chhatarpur News: पृथ्वीपुर क्षेत्र के बंजारीपुरा गांव में एक दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। गांव के रहने वाले संजय जैन ने पुलिस में शिकायत की है कि वह साड़ी और किराना की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर किसी काम से पृथ्वीपुर गए थे। रात 10 बजे जब लौटे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है।
अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। दुकान की गुल्लक से 2 हजार रुपये और बक्से में रखे करीब 20 हजार रुपये नकद गायब थे। साथ ही कई साड़ियां भी चोर उठा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे लोग डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।