Movie prime

छतरपुर की सड़कों पर 5 करोड़ का डामरीकरण बारिश में उखड़ा, उड़ रही धूल से लोग परेशान

 

Chhatarpur News: छतरपुर शहर की सड़कों पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च कर किए गए डामरीकरण का हाल बारिश ने खोल दिया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा दो साल पहले जवाहर रोड पर 12 किमी लंबा डामरीकरण ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में यह उखड़ गया। खास बात यह है कि इस नए डामरीकरण के नीचे पुरानी सड़क अब भी सुरक्षित नजर आ रही है।

आकाशवाणी तिराहा, सर्किट हाउस तिराहा, खड़े हनुमान मंदिर, भाजपा कार्यालय, पठापुर तिराहा, जवाहर पेट्रोल पंप और अन्य इलाकों में सड़कों से डामर उखड़ने के कारण वाहनों से उड़ती धूल लोगों को परेशान कर रही है। आरोप है कि डामर की मात्रा कम डालकर गुणवत्ता से समझौता किया गया, जिसमें पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

इसके अलावा संकट मोचन तालाब रोड, ब्रह्माकुमारी आश्रम वाली सड़क और पुलिस लाइन से पत्रा नाका मार्ग तक का डामरीकरण भी खराब हो चुका है। यह सभी सड़कें तीन साल की गारंटी में आती हैं, फिर भी मरम्मत नहीं हो रही। पीडब्ल्यूडी ने आश्वासन दिया है कि जिले में चल रहे अन्य सुधार कार्यों के बाद शहर की सड़कों को ठीक किया जाएगा।