Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में डामर निकलने से रोड की हुई खस्ता हालत, लोगों को हो रही है आने-जाने में मुश्किल
Burhanpur News: देवरीमाल फाटे से लिंगा तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया करीब तीन साल पहले लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का निर्माण कराया था। लेकिन अब यह जगह-जगह से उखड़ चुकी है। रोजाना यहां से 30 से 40 ओवरलोड डंपर गुजरते हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की हालत बिगड़ी है।
किसान उमेश चौधरी और समाधान वानखेड़े ने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग सड़क का पैचवर्क कराएं। इससे लोगों को राहत मिलेगी और आवाजाही आसान होगी। गांव के रोहीदास महाजन ने बताया सड़क की हालत इतनी खराब है कि चलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में केला और गत्रा उत्पादक किसान ज्यादा हैं। यहां से रोजाना केले और गन्ने से भरे वाहन निकलते हैं।
भारी ट्रकों के कारण डामर उखड़ चुका है। किसानों ने बताया सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि कई किसान अब गन्ना और केला लगाना छोड़ चुके हैं। सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। डामर निकल चुका है। हादसे रोज हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ साल पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण हुआ था। लेकिन मरम्मत नहीं होने से हालत और बिगड़ गई है। सड़कें अब गड्डों में तब्दील हो चुकी हैं। यात्री वाहनों में रोज टूट-फूट हो रही है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क पर बोल्डर और गिट्टियां बिखरी हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की मरम्मत जल्द कराई जाए।

