Movie prime

बारिश में बह गई सड़क और पुलिया, निर्माण पर उठे सवाल

 

Shivpuri News: सालोन भरका गांव के पास प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी नई पुलिया पहली बारिश में ही बह गई। पुलिया हाल ही में तैयार हुई थी, लेकिन कुछ ही समय में ढह जाने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क और पुलिया निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। ठेकेदार और जिम्मेदारों ने बजट का गलत इस्तेमाल किया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ जांच हो और खराब निर्माण के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पंचायत क्षेत्र में लगातार हो रहे घटिया निर्माण से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बारिश के कारण आवाजाही भी बंद हो गई है और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।