Movie prime

बारिश में टूटी सड़कें और पुल, सुधार कार्य शुरू नहीं

 

Chhatarpur News: महाराजपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश से कई सड़कें और पुलियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुसमा से दासा पुरवा तक बनी सीसी रोड में जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को चलने-फिरने में परेशानी हो रही है।

स्थानीय निवासी उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि यह रोड कुछ महीने पहले बनी थी, लेकिन हल्की बारिश में ही जगह-जगह से उखड़ गई। अब तेज बारिश के कारण रोड कट चुकी है और राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। यह रास्ता मऊपुर और सैला जैसे गांवों से जुड़ा है। यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई, तो लोग नगर पालिका के खिलाफ जिला स्तर पर शिकायत करेंगे।

इसी तरह लवकुशनगर रोड पर कुम्हेड़ नदी के पुल के पास भी मिट्टी बह गई है, जिससे सड़क के दोनों ओर कटाव हो गया है। अभी तक वहां मरम्मत का कोई काम शुरू नहीं हुआ। पुल के पास बने गड्ढे लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। अगर फिर तेज बारिश हुई, तो पुल को नुकसान पहुंच सकता है।