Movie prime

पांच करोड़ की सड़क पहली बारिश में टूटी, अब सीमेंट से हो रही मरम्मत

 

Chhatarpur News: शहर की प्रमुख सड़कों पर पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले करीब 5 करोड़ की लागत से डामरीकरण कराया था। लेकिन पहली ही बारिश में यह सड़कें जगह-जगह से उखड़ गईं। पुराना पन्ना नाका, आकाशवाणी तिराहा, जवाहर रोड, बस स्टैंड, भाजपा कार्यालय और अन्य हिस्सों में डामरीकरण टूट गया है। कई जगहों पर तो रोड की गिट्टी अब भी सड़क और किनारों पर बिखरी पड़ी है, जिससे दोपहिया वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, डामर की मात्रा कम रहने और केवल 30 एमएम मोटाई में डामरीकरण किए जाने की वजह से यह सड़कें कमजोर थीं। बारिश में पानी ठहरते ही डामर उखड़ गया। अब पीडब्ल्यूडी विभाग इन जगहों पर अस्थाई मरम्मत के लिए सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) से गड्ढे भरवा रहा है। बारिश के कारण दोबारा डामरीकरण संभव नहीं है, इसलिए फिलहाल सीसी से मरम्मत की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि बारिश खत्म होते ही फिर से डामरीकरण कराया जाएगा।हाल ही में विभाग ने आकाशवाणी तिराहा, पठापुर तिराहा, फौलादी कलम मार्ग, जवाहर पेट्रोल पंप, जोगिंदर पेट्रोल पंप, भाजपा कार्यालय, डीजे बंगला और आईसीआईसीआई बैंक के पास सड़कों में बने गड्ढों को सीसी से भरवा दिया है। लेकिन सड़क की पुरानी गिट्टी अब भी हटाई नहीं गई है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

सवाल यह भी उठ रहा है कि 5 करोड़ की लागत से बनाई गई सड़कें दो साल में ही क्यों उखड़ गईं। लोगों को उम्मीद है कि अगली बार विभाग गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देगा, ताकि हर साल मरम्मत की जरूरत न पड़े।