दो साल में उखड़ी करोड़ों की सड़क, मेंटेनेंस के नाम पर खामोशी
Burhanpur News: सारोला से उमरदा तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क दो साल में ही जर्जर हो गई है। 4.297 किमी लंबे इस मार्ग का निर्माण 2023 में हुआ था, लेकिन तब से आज तक इसका मेंटेनेंस नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है, बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बोर्ड पर साफ लिखा है कि निर्माण एजेंसी को 5 साल तक रखरखाव करना होता है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
सारोला निवासी प्रफुल्ल पाटील, किरण मोरे और नितीन वाघे ने बताया कि यहां केला और गन्ने की फसल होती है। भारी ट्रकों से उपज बाहर भेजी जाती है, जिससे सड़क और जल्दी खराब हो गई। अब हालत यह है कि ट्रक ड्राइवर खराब सड़क के कारण उपज ले जाने से इनकार कर रहे हैं।
इसी तरह डवाली खुर्द से नावथा तक 10 किमी लंबी सड़क भी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीण सुरेश चौहान ने बताया कि यह सड़क 5 साल पहले बनी थी, अब डामर उखड़ गया है और चलना भी मुश्किल हो गया है। गिट्टी और गड्ढों के कारण रोज हादसे हो रहे हैं और वाहन टूट रहे हैं। लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। लोगों ने जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की है।