Movie prime

मध्यप्रदेश में सड़कों के चौड़ीकरण कार्य शुरू, 800 से ज्यादा मकान-दुकान प्रभावित

 

 मध्यप्रदेश में सोमवार से सिंहस्थ-2028 से पहले सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसका श्रीगणेश वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहे तक के भाग में भवनों के प्रभावित हिस्सों को हटाने से किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने पहले ही नोटिस जारी करके भवनों के प्रभावित हिस्सों में निशान लगाने जैसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। 


भवनों पर लगाए गए हैं लाल निशान
जो भवन इस योजना के बीच में आ रहे हैं, उनके उसी हिस्से में लाल निशान लगाए गए हैं, जो इसके तहत आते हैं। इसलिए लोगों को पहले ही नोटिस जारी करके इसकी सूचना दे दी गई थी। अब पैमाइश करके यह लाल निशान लगाए गए हैं। ऐसे में इन मकान मालिकों को परेशानी आ सकती है। कुछ दिन उनके काम-काज भी प्रभावित हो सकते हैं। सिंहस्थ को लेकर वीडी क्लॉथ मार्केट, तेलीवाड़ा से ढाबा रोड होते हुए छोटी पुलिया तक और कोयला फाटक से कंठाल होते हुए छत्रीचौक तक सड़क को चौड़ा करना है। इन दोनों ही मार्गों को अलग-अलग टुकड़ों में चौड़ा किया जाएगा।

शनिवार को निगम की टीम ने कोयला फाटक से छत्रीचौक मार्ग पर कोयला फाटक से कंठाल चौराहे तक लाइनिंग पूरी की। इसी तरह वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक मार्ग अंतर्गत बियावानी चौराहा से तेलीवाड़ा चौराहा तक लाइनिंग व भवनों के प्रभावित हिस्सों पर लाल निशान लगाए गए। इससे लोगों को पहले ही अंदाजा हो गया है कि उनके भवन का कितना हिस्सा इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में जाने वाला है। 


मशीनों के साथ मैदान में उतरेगा अमला
निगम ने पहले ही अनाउंसमेंट कर दी थी कि जो हिस्से सड़क के बीच आ रहे हैं, उनको लोग अपने आप हटा लें अन्यथा निगम की टीम हटाएगी। सोमवार को निगम का अमला पूरे सामान के साथ और अपनी मशीनों के साथ मैदान में उतरेगा। इसकी शुरुआत वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहा क्षेत्र में होगी। इस क्षेत्र में 450 मीटर भाग में टीम भवनों के उन हिस्सों को हटाएगी, जो इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के रास्ते में आते हैं। 


कुछ ने स्वेच्छा से किए अपने हिस्से खाली
जब निगम की टीम ने भवनों पर लाल निशान लगाए ताे कुछ लोगों ने नप्ती की कार्रवाई पर सवाल उठाए। इसके बाद इनकी दोबारा पैमाइश की गई। इसके अलावा कुछ लोगों ने स्वेच्छा से ही अपने मकान के उन हिस्सों को खाली कर दिया जो इसकी जद में आ रहे थे। जिन दोनों मार्गों का चौड़ीकरण किया जाना है, वह पुराने शहर के व्यस्ततम मार्ग होने के साथ मुख्य बाजार हैं। इनमें से अ​धिकतर हिस्सा व्यावसायिक गतिवि​धियों का है। ऐसे में निगम की कार्रवाई के कारण यातायात भी काफी प्रभावित होगा। ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करने का प्लान भी तैयार करना होगा।


कई भवन 75 प्रतिशत तक टूटेंगे
दोनों सड़कों के चौड़ीकरण में कुछ भवन तो ऐसे हैं जो 50 से 75 प्रतिशत तक तोड़ने पड़ेंगे। इसके अलावा 5 से 10 फीट तक तो इस मार्ग के अ​धिकतर भवन आते हैं। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ लाल निशान लगाए गए हैं। एक मार्ग के चौड़ीकरण से 546 तथा दूसरे मार्ग के चौड़ीकरण से 354 भवन प्रभावित होंगे। इनके किसी के छोटे तो किसी मकान के बड़े हिस्से तोड़े जाएंगे। 


पहले सड़क मार्ग का विवरण
बियावानी चौराहा से तेलीवाड़ा चौराहा की लंबाई 1.60 किलोमीटर है। इसको 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क मार्ग को चौड़ा करने से 546 भवन प्रभावित होंगे। इसमें 33 धार्मिक स्थल भी आते हैं। इस सड़क मार्ग पर कुल 28.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 
दूसरे सड़क मार्ग का विवरण
कोयला फाटक से कंठाल होते छत्रीचौक तक लंबाई 1.23 किलोमीटर है। यह मार्ग भी 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क मार्ग पर बने 354 भवन प्रभावित होंगे। यहां पर 14 धार्मिक स्थल हैं। इस परियोजना पर कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 


नोटिस जारी किए गए
निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि दोनों सड़क मार्गों को चौड़ा करने के संबंध में भवन मालिकों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए थे। भवनों का जो हिस्सा सड़क मार्ग में आएगा, उस पर लाल निशान लगाए गए हैं। पहले चरण में वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहे तक चौड़ीकरण किया जाएगा। कुछ लोगों ने अपने आप ही अपने भवन का हिस्सा हटा लिया है।