Movie prime

बारिश में बह गई सड़क, मरम्मत की कोई कार्रवाई नहीं

 

Burhanpur News: महाराजपुर के कुसमा श्मशान घाट से दासा पुरवा तक जाने वाली सीसी सड़क तेज बारिश में बह गई। 5 जुलाई को आई मूसलधार बारिश के दौरान सड़क कई जगह से उखड़ गई और गहरे गड्ढे बन गए। अब इस रास्ते से गुजरने में कठिनाई हो रही है, लेकिन नगर पालिका ने अभी तक किसी भी सुधार कार्य की शुरुआत नहीं की है। न ही किसी चेतावनी बोर्ड की व्यवस्था की गई है।

दासा पुरवा निवासी उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि यह सड़क मऊपुर और सैला के लोगों के लिए भी मुख्य रास्ता था। सड़क के खराब होने के बाद, लोगों को अब महाराजपुर के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है, जहां संकरे रास्ते और जाम की स्थिति रहती है। इससे रोजमर्रा की यात्राओं में परेशानियां बढ़ गई हैं।

सड़क के गहरे गड्ढों में कई लोग गिर चुके हैं, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है। उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है, तो वे वार्डवासियों के साथ प्रशासन से शिकायत करेंगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।