MP के इस जिले में हुई सड़क की मरम्मत, अब ट्रैफिक से मिलेगी राहत
MP News: बुरहानपुर में रेणुका माता मंदिर से कलेक्टर कार्यालय तक के बायपास की हालत लंबे समय से खराब थी। पिछले एक साल से हाईवे का ट्रैफिक इस बायपास से डायवर्ट किया गया था, जिससे सड़क की ऊपरी परत उखड़ गई थी। लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी।
बारिश के मौसम से पहले सड़क की हालत और न बिगड़े, इसलिए लोक निर्माण विभाग ने सोमवार से पैचवर्क का काम शुरू कर दिया है। मरम्मत कार्य पर करीब 50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह बायपास शिकारपुरा को कलेक्टर कार्यालय से जोड़ता है और रोजाना करीब 10 हजार वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं।
इस रास्ते पर पहले भी मरम्मत की कोशिशें हुई थीं, लेकिन स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ था। अब पूरी तरह से डामरीकरण करने से उम्मीद है कि लोगों को सफर में राहत मिलेगी और हादसों की आशंका भी कम होगी।हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण भारी वाहन अभी भी इसी रास्ते से निकल रहे हैं, ऐसे में यह मरम्मत जरूरी हो गई थी। लोगों को अब इस रास्ते से गुजरने में पहले की तरह परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।