Movie prime

सड़क मरम्मत में गड़बड़ी: ठेकेदार और इंजीनियरों पर FIR, 16 लाख से ज्यादा का फर्जी भुगतान

 

Shivpuri News: नगर पालिका की सड़कों के गड्ढे भरने के नाम पर 16.13 लाख रुपए की फर्जी बिलिंग कर ली गई। टेंडर शिवम कंस्ट्रक्शन को दिया गया था, लेकिन माप पुस्तिका में गलत जानकारी दर्ज कर भुगतान करा लिया गया। जांच में सामने आया कि जितना काम दिखाया गया था, असल में उतना हुआ ही नहीं था। इस मामले में ठेकेदार अर्पित शर्मा, उपयंत्री जितेंद्र परिहार और सहायक यंत्री सतीश निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

पार्षदों की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर सड़कों का भौतिक सत्यापन हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि माप पुस्तिका में जिस मात्रा में जीएसबी, डब्ल्यूएमएम और जीरा दिखाया गया, मौके पर उतना मटेरियल मौजूद नहीं था। यानि मटेरियल कम लगाकर ज्यादा भुगतान ले लिया गया।

एफआईआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(A) और बीएनएस की धारा 318(4), 316(5), 61(2) लगाई गई हैं। माप पुस्तिका तैयार करने और उसका सत्यापन करने की जिम्मेदारी उपयंत्री और सहायक यंत्री की होती है, ऐसे में इन दोनों की भूमिका भी जांच के घेरे में है।इस घोटाले के सामने आने के बाद नगर पालिका में ठेकेदारों और इंजीनियरों की मिलीभगत पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने जांच आगे बढ़ा दी है।