Movie prime

जांच में फेल हुई सड़क, गड्ढों से परेशान वार्डवासी मरम्मत के इंतजार में

 

Burhanpur News: नगर के वार्ड नंबर 5 में बने लगभग 200 मीटर सीसी रोड की गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। निर्माण के कुछ महीनों बाद ही सड़क पर गड्ढे हो गए और बारिश में कीचड़ फैलने से लोगों को परेशानी होने लगी। शिकायत के बाद तकनीकी टीम ने जांच की, जिसमें रोड के सैंपल फेल हो गए और गुणवत्ता घटिया पाई गई। अधिकारियों ने मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन दो माह से अधिक समय बीतने के बावजूद काम नहीं हुआ।

वार्ड पार्षद ने आयुक्त नगरीय प्रशासन और कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि मार्च-अप्रैल में बनी सड़क शुरुआती बारिश में ही उखड़ने लगी, जिससे घरों के सामने पानी और कीचड़ जमा हो रहा है। क्षेत्र की महिलाओं ने भी नगर पालिका पहुंचकर विरोध जताया और ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की थी।

मामले में तत्कालीन सीएमओ ने भी निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी का भुगतान रोकने की बात कही थी, लेकिन बाद में भुगतान कर दिया गया। सड़क निर्माण के दौरान भी गुणवत्ता पर सवाल उठे थे और नेता प्रतिपक्ष सहित कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी।नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि ठेकेदार को नोटिस दिया गया है और राशि में कटौती की गई है। बारिश के कारण अभी सुधार कार्य टाला गया है, क्योंकि इस समय मटेरियल बह सकता है। बारिश खत्म होते ही ठेकेदार से मरम्मत कराई जाएगी।