पाइपलाइन की खुदाई से खराब हुई सड़क, बारिश में मुश्किल हुआ रास्ता
Jul 29, 2025, 20:30 IST
Chhatarpur News: ग्राम आलीपुरा में सभी जरूरी सरकारी कार्यालय जैसे स्कूल, थाना, अस्पताल और बैंक एक ही इलाके में स्थित हैं। यहां तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता सीसी रोड है, जो अब पूरी तरह खराब हो चुका है। नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए जेसीबी से इस सड़क को खोदा गया था। खुदाई के बाद सड़क की मरम्मत नहीं हुई, जिससे पहले धूल उड़ती रही और अब बारिश में गड्ढों में पानी भर गया है।
यहां से हर रोज छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पुलिसकर्मी और ग्रामीण गुजरते हैं। सड़क संकरी है और गड्ढों में भरे कीचड़ से बच्चों की यूनिफॉर्म भी खराब हो रही है। सामने से आने वाले वाहनों से कीचड़ उड़कर लोगों पर गिरता है। गांव वालों का कहना है कि रोज इस रास्ते से गुजरना परेशानी भरा हो गया है। प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है।