शूटिंग में मेडल जीतने वाले ऋतुराज को मिला एकलव्य सम्मान, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी किया देश का प्रतिनिधित्व
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के देवरदा गांव निवासी निशानेबाज ऋतुराज बुंदेला को मंगलवार को भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ, जिसमें 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में खेल मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव और खेल संचालक राकेश गुप्ता भी मौजूद रहे।
ऋतुराज को यह सम्मान शूटिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है। उन्होंने 37वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 में शॉटगन शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही 15वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। जयपुर में हुई शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में उन्होंने एक व्यक्तिगत स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल चार पदक जीते थे।
नई दिल्ली में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्कीट इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले में कांस्य पदक, जूनियर और सीनियर टीम इवेंट में दो रजत पदक भी हासिल किए। इसके अलावा, उन्होंने क्रोएशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ की जूनियर पुरुष स्कीट टीम प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।
ऋतुराज का कहना है कि बुंदेलखंड क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता अभी भी कम है। यहां आमतौर पर शिक्षा पर ही अधिक ध्यान दिया जाता है, जबकि खेलों में भी बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसमें पूरी मेहनत और समर्पण से प्रयास करें, सफलता जरूर मिलेगी।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिवार के सहयोग को दिया। ऋतुराज ने एमपी स्पोर्ट्स एकेडमी से प्रशिक्षण लिया और भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। वे आगे भी देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हैं।