Movie prime

UPSC Result: मंदसौर जिले के ऋषभ चौधरी ने रचा इतिहास, सिविल सर्विसेज परीक्षा में हासिल की 28वीं रैंक

मंदसौर जिले के ऋषभ चौधरी ने रचा इतिहास, सिविल सर्विसेज परीक्षा में हासिल की 28वीं रैंक
 

Mandsaur News: मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर जिले के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने आज अपने परिवार के साथ समस्त जिले का पूरे देश में नाम रोशन कर दिया है। मंदसौर जिले में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले ऋषभ चौधरी की सफलता पर आज मंदसौर, नीमच और रतलाम सहित आसपास के क्षेत्र से लगातार बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

ऋषभ चौधरी मंदसौर जिले के गरोठ गांव के रहने वाले हैं। आज जैसे ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही ऋषभ चौधरी के घर पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। ऋषभ चौधरी द्वारा सिविल सर्विसेज एक्जाम (UPSC) में ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल करने के बाद पूरे जिले में लोग ढोल बजाकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं। 

मंदसौर के ऋषभ चौधरी ने बिना कहीं कोचिंग लिए पास की यूपीएससी परीक्षा

मंदसौर जिले के गरोठ गांव के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने आज पूरे गांव का नाम देश में रोशन कर दिया है। ऋषभ चौधरी ने इस परीक्षा में बिना कहीं कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। ऋषभ चौधरी कि इस सफलता पर पूरे गांव के साथ मंदसौर जिले में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 

लोग मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऋषभ बचपन से ही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर आज गांव का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि ऋषभ घर पर ही तैयारी करते हैं और लगातार उनकी मेहनत के कारण ही उन्हें आज यह सफलता मिली है। देश में कुछ चुनिंदा लोग ही ऐसे हैं जो बिना कोचिंग लिए यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर देते हैं। आज मंदसौर जिले के गरोठ गांव के रहने वाले ऋषभ चौधरी भी उन लोगों में शामिल हो गए हैं।