Movie prime

रिछई-खमरा सड़क दलदल में बदली, बरसात में बंद हो जाता है संपर्क

 

Bina News: देवरीकलां जनपद के तहत आने वाली मुख्यमंत्री सुदूर सड़क योजना की रिछई-खमरा सड़क भ्रष्टाचार और लापरवाही का शिकार हो गई है। करीब 1 किलोमीटर लंबी यह सड़क बारिश में कीचड़ और दलदल में बदल जाती है, जिससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।

यह सड़क खमरा गांव को स्टेट हाइवे होते हुए नेशनल हाईवे-44 से जोड़ती है। करीब 5 साल पहले इसे स्वीकृति मिली थी और ग्राम पंचायत रिछई ने कुछ हिस्से में मुरम डालकर काम की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद निर्माण बंद कर दिया गया। कई बार जिला प्रशासन ने निर्देश दिए, फिर भी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने रुचि नहीं दिखाई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आजादी के बाद से इस सड़क की मांग की जाती रही है, लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई। सड़क किनारे किसानों ने अतिक्रमण कर लिया है और तारबंदी कर दी है, जिससे 30 फीट चौड़ी सड़क अब सिर्फ 7-8 फीट रह गई है।

ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार शुक्ला ने बताया कि पहले अतिक्रमण हटाना जरूरी है, तभी सड़क का निर्माण हो पाएगा। अब तक इस पर एक लाख से अधिक रुपये खर्च हो चुके हैं।