Movie prime

MP के इस जिले में बनेगी रिटेनिंग वॉल, पहाड़ से गिरते पत्थरों से मिलेगा बचाव

 

MP News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रतनगढ़ से सिंगोली के बीच डेढ़ साल पहले बने नए घाट सेक्शन पर अब हादसे का खतरा बढ़ गया है। पहाड़ से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है, जिससे रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। पिछले 15 दिनों में कई बार मलबा गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं। शुरुआत में घाट का निर्माण तो कराया गया, लेकिन कटाव रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

इस घाट का निर्माण 24.24 करोड़ रुपये की लागत से अगस्त 2023 में पूरा किया गया था। पहले यहां 12 खतरनाक मोड़ थे, जिन्हें घटाकर केवल दो मोड़ के साथ डबल रोड बनाई गई थी। लेकिन अब रोड टूटने लगा है और कई जगह समस्याएं दिख रही हैं। विशेषज्ञों ने निर्माण में खामियां होने की आशंका भी जताई है।

मामला मीडिया में आने के बाद भोपाल और उज्जैन से अधिकारी मौके पर पहुंचे। एमपीआरडीसी के इंजीनियर राहुल बरेड़ को निर्देश दिए गए कि वे रिटेनिंग वॉल, वेस्ट वॉल और नेट वॉल के एस्टीमेट तैयार कर भोपाल भेजें। उन्होंने बताया कि घास के जरिए कटाव रोकने वाली तकनीक में समय लगता है, इसलिए तुरंत मजबूत निर्माण किया जाएगा।इस रोड से नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ़ के लोग कोटा की ओर जाते हैं। ऐसे में जल्द से जल्द सुधार जरूरी है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।