Movie prime

क्षतिग्रस्त मुक्तिधाम की मरम्मत अधर में, ग्रामीण परेशान

 

Chhatarpur News: ग्राम पंचायत कुटोरा के मुक्तिधाम की स्थिति बेहद खराब है। यहां अंतिम संस्कार के लिए न तो छाया की व्यवस्था है और न ही चबूतरा। पांच हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव के लोगों को बिना बुनियादी सुविधाओं के शवदाह करना पड़ रहा है।

सात साल पहले टिकरिया रोड पर करीब तीन लाख रुपए से मुक्तिधाम बनाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि उस समय सरपंच, सचिव और जनपद अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण किया गया। पूरी राशि निकाल ली गई, लेकिन कुछ ही समय बाद बारिश में शेड उड़ गया और चबूतरा भी टूट गया।

ग्रामीणों ने सरपंच हरिराम यादव, सचिव अखिलेश जैन और रोजगार सहायक रामकुमार शर्मा से कई बार सुधार की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डेढ़ साल पहले शासन ने सात लाख रुपए की लागत से स्टोन बंड बनाने का प्रस्ताव पास किया था। इसके तहत पंचायत ने सिर्फ आधा सैकड़ा ट्रॉली पत्थर रखवाए, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है। इन्हें भी सही तरीके से नहीं लगाया गया, जिससे कोई फायदा नहीं हुआ।

इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों को अंतिम संस्कार में लगातार दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। लोगों ने कई बार जनपद पंचायत के सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा से शिकायत की, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। अब अनुविभागीय अधिकारी आयुष जैन ने कहा है कि मामला संज्ञान में लिया गया है और जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।