Movie prime

शहर में तेज बारिश से राहत, सितंबर के अंत में भारी बरसात की संभावना

 

Burhanpur News: जिले में मानसून की विदाई से पहले बारिश का दौर जारी है। दो दिन हल्की बारिश के बाद शनिवार शाम शहर में आधा घं टा तेज बारिश हुई जिसने दिनभर की गर्मी और उमस को खत्म कर दिया। कई स्थानों पर निचले हिस्सों में जलभराव देखा गया लेकिन बड़ी आपदा की कोई खबर नहीं आई। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर रह सकता है और सितंबर के आखिरी सप्ताह में लोकल सिस्टम एक्टिव रहने पर जोरदार बारिश भी दर्ज की जा सकती है।

इस बार जिले की कुल बारिश औसत से कम रही है। जून और जुलाई में कमजोर मानसून के कारण अब तक औसत कोटा पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान में जिले में औसत का लगभग पचासी से ठीक ऊपर प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है और औसत पूरा करने के लिए आगे भी पर्याप्त वर्षा की आवश्यकता है। तीन दिन पहले हुई तेज बारिश से स्थिति में कुछ सुधार आया था पर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी भी औसत में कमी बनी हुई है।

शनिवार को सुबह मौसम साफ रहा और तेज धूप रहने के बाद दोपहर तक तापमान बढ़ा रहा। शाम को करीब साढ़े चार बजे अचानक बादल छाए और तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई लोगों को सड़कों पर जाम और यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रमुख बाजार और मुख्य मार्गों पर पानी भरने से दुकानदारी प्रभावित हुई लेकिन प्रशासन और स्थानीय टीमों ने जल निकासी की ओर तेजी दिखाई।

किसानों के लिए भी यह मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। खरीफ की कटाई और फसल सुरक्षा के दृष्टिकोण से सितंबर के बाद अचानक भारी बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए अधिकारियों ने किसानों से अपने खेतों की निगरानी रखने और आवश्यक सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।

स्थानीय मौसम केंद्र ने नागरिकों से जलभराव वाले इलाकों में सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। यही।