Movie prime

मध्य प्रदेश में किसानों को अनुदान पर मशीनें देने हेतु पंजीयन हुआ शुरू, 1.20 लाख तक मिलेगी सब्सिडी

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य से किसान भाइयों के लिए खबर सामने आई है। प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने हेतु सरकार द्वारा कृषि में उपयोग होने वाली मशीनों पर दी जाने वाली सब्सिडी के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि राज्य शासन ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सीड मशीनों पर किसानों को अनुदान देने की योजना शुरू की है। इन मशीनों के लिए पंजीयन कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल dbt.mpdage.org पर हो रहे हैं। प्रदेश के भिंड जिले में पदस्थ कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से किसानों को सरकार की तरफ से हैप्पी सीड पर 86400 रुपए, सुपर सीड पर 1.20 लाख रुपए और स्मार्ट सीड पर 90200 रुपए तक अनुदान दिया जाएगा।

प्रदेश के हजारों किसानों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश राज्य में मोहन यादव सरकार द्वारा शुरू की गई फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सीड मशीनों पर किसानों को अनुदान देने की योजना से प्रदेश के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। राज्य में हजारों की संख्या में ऐसे किस है जो अधिक कीमत होने के कारण इन कृषि यंत्रों को खरीदने में असमर्थ हैं। जिसके चलते प्रदेश के किसान अपनी जमीनों से अच्छी फसल भी नहीं ले पाते हैं। अब सरकार द्वारा कृषि में सुधार कर किसानों की उन्नति के लिए यह सब्सिडी योजना चलाई गई है। सरकार की इस योजना से प्रदेश के किसान कम कीमतों में कृषि यंत्र खरीद कर अपनी जमीनों को उपजाऊ बना सकेंगे। प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को निर्धारित समय तक सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा।