मध्य प्रदेश में भावांतर योजना का लाभ लेने के लिए आज से पंजीयन शुरू, इस दिन से खरीदी का मुहूर्त
सोयाबीन में भावांतर लेने के लिए शुक्रवार से पंजीयन का श्रीगणेश होगा। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए 10 अक्टूबर से पंजीयन तिथि बदलकर 3 अक्टूबर कर दिया है और 1 नवंबर बेचने की तारीख में फेरबदल कर अब 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक बेचने के दिन नियत किए गए हैं।
किसान 30% सोयाबीन त्योहार, मजदूरी, गेहूं के लिए खाद-बीज खरीदने के लिए मंडी में बेचने आएंगे और 70% सोयाबीन भावांतर के लाभ के लिए रोके जाने की खबर है।
इन दिनों बंद मंडी और प्लांट के खरीदी ऑफर नीमच लाइन 4550, इंदौर लाइन 4475 के चल रहे हैं।
सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया मंडी अवकाश होने से आगामी आवक कैसी रहेगी, यह कहना मुश्किल है।
इधर, किसान कमल पटेल, हाकमसिंह पटेल, पर्वत सिंह, मनोहरसिंह पवार ने कहा किसानों को सोयाबीन में नुक्सान अधिक हुआ।
क्षेत्र के 16 गांव की डूबी हुई सोयाबीन तो नष्ट हो चुकी है, ट्रैक्टर चला खेत साफ कर दिए।