Movie prime

Chhatarpur News: छात्राओं को पंजीयन शुल्क में छूट,बापू पीजी कॉलेज में ई-प्रवेश प्रक्रिया शुरू

 

Chhatarpur News: शासकीय बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ई-प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने 15 मई से स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की है।

प्राचार्य डॉ. पीके मिश्रा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में 4 जुलाई 2025 तक चलेगी। पहले चरण में छात्र 30 मई तक बिना विलंब शुल्क के पंजीयन कर सकते हैं। दूसरे चरण में विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन होगा। तीसरे चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों की सुविधा के लिए ई-प्रवेश मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। इससे छात्र मोबाइल से ही पंजीयन कर सकेंगे। जो छात्र तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हैं, उनके लिए कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क बनाई जा रही है।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरगोविंद गुप्ता ने बताया कि सरकार ने पंजीयन शुल्क घटाकर 100 रुपए कर दिया है। पहले एनसीटीई पाठ्यक्रमों के लिए यह 300 रुपए था। अब सभी के लिए 100 रुपए कर दिया गया है। खास बात यह है कि पहले चरण में छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने बताया कि स्नातक स्तर पर अब छात्रों को तीन विषय समूहों की बजाय मेजर विषय के आधार पर प्रवेश मिलेगा। छात्र अपनी रुचि से मायनर और मल्टीडिसिप्लिनरी विषय चुन सकेंगे। इस सत्र से एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है। इससे छात्र कम समय में विशेष योग्यता हासिल कर सकेंगे।