Movie prime

आरोन में भर्ती विवाद, स्थानीय युवाओं को नजरअंदाज किया गया

 

Guna News: आरोन सिविल अस्पताल में निजी एजेंसी के जरिए 12 डाटा ऑपरेटर और ग्रुप 'डी' कर्मचारियों की भर्ती विवादित साबित हुई। यह भर्ती बिना किसी विज्ञप्ति या आवेदन आमंत्रित किए की गई। बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी गई, जबकि स्थानीय युवाओं को मौका नहीं मिला। भर्ती प्रक्रिया में योग्यता के मानक भी समान नहीं थे; कुछ केवल 12वीं पास थे, जबकि अन्य ग्रेजुएट और कंप्यूटर कोर्स किए हुए थे।

राधौगढ़ विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत भर्ती रद्द करने के निर्देश दिए। नई भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने और विज्ञप्ति के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करने की बात कही गई। एजेंसी द्वारा यह भर्ती मनमाने ढंग से की गई, जिससे पारदर्शिता और नियमों के पालन पर सवाल उठ गए। प्रशासन ने अब निर्देशित किया है कि भविष्य में सभी भर्ती नियमों और योग्यता के मानकों के अनुसार की जाए।