Movie prime

रतलाम के अल्कोहल प्लांट औद्योगिक क्षेत्र की बदलेगी सूरत, मास्टर प्लान तैयार

 

रतलाम के अल्कोहल प्लांट की भूमि पर विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्य में किसी प्रकार अड़चन या परेशानी नहीं आई और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरे हुए तो शहर के अल्कोहल प्लांट औद्योगिक क्षेत्र की दिशा एक साल में बदल जाएगी। 

इस पर सरकार सात करोड़ से अधिक राशि खर्च कर रही है। इस राशि से इस क्षेत्र में 2845 मीटर सडक़ें, पानी की निकासी से लिए 25 सिंगल पाइप पुलियाएं (सिंगल रो पाइप कलवर्ट), 4710 मीटर नालियों का निर्माण होगा।

अल्कोहल प्लांट की 10.91 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जिमेदार एजेंसी मप्र लघु उद्योग विकास निगम (एलएनयू) ने टेंडर खोल दिए हैं। यह कार्य गरोठ की कोई कंपनी करेगी।

अलग-अलग चौड़ाई के रोड बनेंगे

इस औद्योगिक क्षेत्र में तीन प्रकार की रोड का निर्माण होगा। इसमें सात मीटर की 1085 मीटर रोड सात मीटर की , 1481 मीटर रोड छह मीटर व 279 मीटर रोड 3.75 मीटर की होगी। सभी रोड सीमेंट कांक्रीट वाली रहेगी। व नालियों का निर्माण आरसीसी का होगा। 

जल्द ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे

मप्र लघु उद्योग निगम के इंदौर कार्यपालन यंत्री दशरथ निगवाल ने बताया कि अल्कोहल प्लांट की भूमि पर विकसित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 7.17 करोड़ रुपए की राशि के टेंडर स्वीकृत हो गए हैं। इसकी प्रक्रिया इस माह पूरी हो जाएगी। अगले माह से कार्य शुरू हो जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि इस क्षेत्र का विकास समय सीमा में पूरा हो। ताकि उद्योगपति इस भूमि का उपयोग कर अपने उत्पाद शुरू कर सकें।