Movie prime

MP में पांच जिलों को जोड़कर बनाया जा सकता है रतलाम नया संभाग, मांग हुई तेज

 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य में रतलाम को नया संभाग बनाने की मांग लगातार तेज होती जा रही है। प्रदेश में नए जिलों के गठन को लेकर हो रही सियासत के बिच अब संभाग को लेकर भी एक बार फिर से मांग तेज हो गई है। रतलाम को नया संभाग बनाने को लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा में मांग उठाई है।

इससे पहले दिवंगत सांसद दिलीप सिंह भूरिया भी 2014 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर रतलाम को संभाग बनाने का सुझाव दे चुके हैं। अब एक बार फिर से लाना विधायक द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया है।

बता दें कि  रतलाम के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने भी दौर के दौरान रतलाम को संभाग बनाने हेतु प्रस्ताव पारित कर दिया था। बावजूद इसके अभी इस दिशा में कोई खास काम नहीं हुआ।  रतलाम नया संभाग बनने के बाद झाबुआ और आलीराजुर दोनों जिले रतलाम में जुड़ जाएंगे इन जिलों का प्रशासनिक कामकाज में भी आसान हो जाएगा।

नीमच, मंदसौर सहित इन पांच जिलों को जोड़कर रतलाम संभाग बनाने की हो रही है मांग

मध्यप्रदेश राज्य में नया संभाग बनाने की मांग  अब लगातार जोर पकड़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ और अलीराजपुर जिले को जोड़कर नया संभाग बनाया जा सकता है। ज्ञात हो कि तत्कालीन सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को रतलाम को संभाग बनाने हेतु चिट्ठी भी लिखी थी।

उस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को आलीराजपुर, रतलाम,
झाबुआ, मंदसौर व नीमच जिलों को जोडक़र नया राजस्व संभाग गठित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने इस संभाग का मुख्यालय रतलाम को बनाने की बात की थी। भूरिया ने उसे दौरान चिट्ठी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सुझाव दिया था की इन चारों जिलों से रतलाम रेलमार्ग व सडक़ मार्ग से जुड़े होने के कारण मुख्यालय रतलाम में होगा तो पूरे संभाग में चुस्त एवं अच्छी प्रशासकीय व्यवस्था होने के साथ विकास कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण आसानी से संभव हो पाएगा और क्षेत्र में विकास तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। कई वर्षों बाद आप एक बार फिर रतलाम को नया संभाग बनाने की मांग में जोर पकड़ दिया है।