Movie prime

टीकमगढ़ के गांव में राशन घोटाला: तीन महीने का अंगूठा लगवाकर दो महीने का ही अनाज दिया

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड के बाजीतपुरा गांव में राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जांच में पता चला कि ग्रामीणों से तीन महीने का अंगूठा लगवाकर उन्हें केवल दो महीने का ही खाद्यान्न दिया जा रहा था। शिकायत सामने आने के बाद खाद्य विभाग ने जांच की और प्रबंधक व विक्रेता को नोटिस जारी किया है।

शासन के निर्देशानुसार जून से तीन महीने का राशन वितरण होना था, लेकिन बाजीतपुरा गांव में कई लोगों को सिर्फ पर्ची देकर अनाज नहीं दिया गया। जून में पर्ची देने के बाद जुलाई के पहले सप्ताह तक भी वितरण नहीं हुआ। कुछ लोगों को जून का राशन तक नहीं मिला।

जांच में पता चला कि दुर्गेश नंदनी उपभोक्ता भंडार नाम से संचालित दुकान से यह गड़बड़ी हो रही थी। ग्रामीणों से तीन महीने का अंगूठा लगवाया गया, लेकिन दो महीने का ही राशन दिया गया। साथ ही स्टॉक की जांच में भी अनाज की कमी पाई गई।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा ने बताया कि इस मामले में दुकान के प्रबंधक परमलाल प्रजापति और विक्रेता बैजनाथ अहिरवार को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।