सरबई मेले में रामलीला, शैरा गायन और अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन
Chhatarpur News: सरबई में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले का सफल समापन हुआ। चंद्रग्रहण के सूतक काल के कारण सुबह आठ बजे मंदिरों से भगवान विमानों की झांकियाँ नगर भ्रमण के लिए निकाली गईं। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह इन विमानों की पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। दूर-दराज़ से ग्रामीण भी दर्शन के लिए मेले में पहुंचे।
ग्राम पंचायत और रामलीला समिति ने रात्रि जागरण का आयोजन किया। रामलीला मैदान में चर्चित धनुष यज्ञ और परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन हुआ, जिसे लोगों ने बड़े उत्साह के साथ देखा।
मेले के दूसरे दिन बुंदेलखंड की वीरभूमि का प्रसिद्ध शैरा गायन चरन सिंह यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनने भारी संख्या में लोग पहुंचे। इसी दिन सरबई का चर्चित दंगल भी आयोजित हुआ। अंतरराज्यीय पहलवानों ने 20–22 कुश्तियों में दमखम दिखाया और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
तीसरे दिन भी ग्रामीण मेले में खरीदारी और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लेने पहुंचे। प्रशासन ने मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष रणनीति बनाई। थाना प्रभारी के नेतृत्व में आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया और नगर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
इस प्रकार, सरबई मेले में न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद लिया गया, बल्कि खेल और पारंपरिक कला के माध्यम से लोगों ने उत्साह और मनोरंजन का भी अनुभव किया।