Movie prime

अवैध बेसमेंट में भर रहा बारिश का पानी, हादसे का खतरा फिर भी प्रशासन चुप

 

Chhatarpur News: छतरपुर शहर में मुख्य सड़कों और चौक बाजार जैसे व्यस्त इलाकों में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और भवनों में अवैध बेसमेंट बनाए गए हैं। बारिश के मौसम में इन बेसमेंट में पानी भर जाता है, जिससे भवन की नींव कमजोर होने का खतरा बढ़ जाता है। फिर भी नगर पालिका और राजस्व विभाग कार्रवाई से पीछे हटते नजर आ रहे हैं।

शहर में बने अधिकतर बेसमेंट बिना अनुमति के हैं और इनका उपयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा है, जबकि नियमों के अनुसार तलघर केवल पार्किंग के लिए उपयोग हो सकता है और इसके लिए टीएनसीपी से अनुमति आवश्यक है।

चौक बाजार से गोवर्धन टॉकीज तक के क्षेत्र में कई जगहों पर बेसमेंट का निर्माण चल रहा है, जिनमें से एक निर्माण कार्य अर्चना सोनी के नाम की जमीन पर हो रहा है। शिकायतों के बावजूद नगर पालिका ने निर्माण नहीं रोका है।नगर पालिका द्वारा बनाए गए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में भी पानी भर गया है, जिससे दुकानों का सामान खराब हो रहा है।

चौक बाजार क्षेत्र में 25 से 30 स्थानों पर बेसमेंट में दुकानें संचालित हो रही हैं और बारिश में जब पानी भरता है तो मोटर पंप से पानी बाहर निकालकर सड़क पर बहाया जाता है। एक साल पहले कलेक्टर ने ऐसे अवैध बेसमेंट पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है।