बारिश बाधित कर रही बोवनी, मूंगफली की बुवाई एक प्रतिशत से भी कम
Tikamgarh News: खरीफ सीजन में लगातार बारिश के कारण बोवनी में भारी देरी हो रही है। जिले में मूंगफली की बोवनी का समय 15 जून से 30 जून तक माना जाता है, लेकिन अब तक केवल 1 प्रतिशत से भी कम बोवनी हो पाई है। मौसम विभाग के अनुसार, जून माह में 12.9 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो औसत से कहीं ज्यादा है। इस वजह से किसानों को फसल बोने में मुश्किल हो रही है।
इस साल मूंगफली के लिए 1.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र निर्धारित किया गया है, जबकि कुल खरीफ सीजन की बोवनी 2.31 लाख हेक्टेयर तक होनी थी। हालांकि, मूंगफली का रकबा 12 हजार हेक्टेयर कम किया गया है, पर उड़द, सोयाबीन और तिल की बोवनी में बढ़ोतरी हुई है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. राकेश प्रजापति के अनुसार, अभी उड़द और सोयाबीन की बोवनी 15 से 20 जुलाई तक की जा सकती है।
लेकिन यदि बारिश जारी रही तो बोवनी और भी देर हो सकती है।मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो-तीन दिन हल्की बारिश होगी और उसके बाद 4 जुलाई तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। बारिश के कारण दिन का तापमान लगभग 32 डिग्री और रात का तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा। किसानों को बारिश के रुकने पर तुरंत बोवनी करने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि जिले की 60 से 70 प्रतिशत कृषि भूमि पतली मिट्टी वाली है जो जल्दी सूख जाती है।