Movie prime

बारिश से खेत लबालब, किसानों को राहत

 

Chhatarpur News: जिले में हो रही लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे सिंचाई की कोई दिक्कत नहीं रही। किसानों के चेहरों पर खुशी है क्योंकि समय पर पानी मिलने से फसलों की बढ़वार तेज हो रही है। कई जगहों पर धान, सोयाबीन और मक्का की फसल को भरपूर नमी मिल रही है।

ग्रामीण इलाकों में तालाब और कुएं भी लबालब हो गए हैं। इससे पीने के पानी की समस्या फिलहाल खत्म हो गई है। किसान अब ज्यादा ध्यान खेत की निराई-गुड़ाई और खाद डालने पर दे रहे हैं। बारिश का यह दौर अगर कुछ दिन और चलता है, तो खरीफ की फसल इस साल अच्छी पैदावार दे सकती है।

हालांकि, कुछ निचले इलाकों में जलभराव से सब्जी की खेती को नुकसान की आशंका है। प्रशासन ने किसानों को सलाह दी है कि ऐसे क्षेत्रों में पानी की निकासी का इंतजाम जल्द करें। वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन और मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।

कुल मिलाकर, इस बारिश ने किसानों को राहत दी है और ग्रामीण इलाकों में पानी की स्थिति बेहतर हो गई है। अब उम्मीद है कि यह मौसम फसलों के लिए वरदान साबित होगा।