Ratlam Railway Mandal: मंदसौर जिले के दोनों छोर पर होगा रेलवे लेन का दोहरीकरण, 2026 तक परियोजना होगी पूरी
Ratlam Railway Mandal: मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिले में रेलवे विभाग डबल ट्रैक बिछाने पर तेजी से कार्य कर रहा है। आने वाले दिनों में मंदसौर के दोनों छोर पर डबल रेलवे लेन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बता दें कि नीमच से मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तक और दलौदा से ढोढर तक दोहरीकरण पूरा हो चुका है।
दलौदा क्षेत्र में हाल ही में सीएसआर ने निरीक्षण करके हरी झंडी भी दे दी है। ऐसे में जिले के दोनों छोर पर काम हो चुका है। अब सिर्फ दलौदा से मल्हारगढ़ तक 38 किमी लंबा सेक्शन ही बाकी बचा है। रतलाम रेलखंड के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया दिसंबर तक यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। मार्च 2026 तक परियोजना पूरी हो जाएगी।
शिवना ब्रिज का 90 फीसदी काम पूरा
शिवना नदी पर बन रहा नया रेलवे ब्रिज भी अंतिम चरण में है। इंजीनियरों के अनुसार अब तक 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बारिश के कारण कुछ काम रुका है। यह ब्रिज पुराने ब्रिज के समानांतर बन रहा है। इसके पूरा होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही और आसान होगी। रेलवे विभाग ने सभी काम तय समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।