Movie prime

लाडली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश में आज होगी बहनों के खाते में रा​शि ट्रांसफर

लाडली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश में आज होगी बहनों के खाते में रा​शि ट्रांसफर
 

 पिछले कई दिनों से लाडली बहना योजना के तहत अपने खातों में पैसे आने का इंतजार कर रही बहनों का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बहनों के खाते में रा​शि ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने कहा कि हर महीने की 15 तारीख को बहनों के खाते में यह रा​शि ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खाते में बुधवार को 1552.38 करोड़ रुपये की रा​शि भेजी जाएगी।  


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भविष्य में इसको लेकर 15 तारीख को एक फिक्स डेट के रूप में फाइनल कर दिया गया है। अगले महीने से 15 तारीख को बहनों के खाते में यह रा​शि भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाडली बहनों के खाते में यह रा​शि ट्रांसफर करेंगे। प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खाते में वह 1552.38 करोड़ रुपये की रा​शि अंतरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उज्जवला योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भी वितरण किया जाएगा। कन्यादान योजना के तहत 1100 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों की बैठक को भी संबो​​धित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार तथा नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड यानी एनडीडीबी के माध्यम से पशुपालकों को सीधा लाभ दिया जाएगा।

इसके लिए एनडीडीबी और सहकारिता अनुबंध तैयार किया गया है। पशुपालक दूध आदि से जो उत्पाद तैयार करेंगे, वह अब सीधे एनडीडीबी के माध्यम से खरीदे जाएंगे। इसके लिए एनडीडीबी के साथ कॉ​म्पि्रहेंसिव योजना तैयार की गई है। उनका लक्ष्य है कि अगले पांच साल में दो करोड़ लीटर दूध का प्रतिदिन उत्पादन हो और इसके उत्पाद बनाए जाएं। इसके लिए एनडीडीबी से भी मार्गदर्शन लिया जाएगा।