Movie prime

स्मार्ट मीटर पर उठा सवाल, मंत्री बोले- भ्रांतियां दूर करें

 

Damoh News: दमोह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 34 माह बाद हुई जिला योजना समिति की बैठक में स्मार्ट मीटर का मुद्दा गरमाया। विद्युत वितरण कंपनी ने स्थिति बताई, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने पूछा—यदि मीटर सही हैं तो विरोध क्यों हो रहा? कुछ जगहों पर मीटर बार-बार बदलने की बात भी सामने आई। प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों की भ्रांतियां दूर की जाएं।

बैठक में नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे। शहर में 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 4 साल में सिर्फ 4 बन पाए, 6 अब भी अधूरे हैं। कलेक्टर ने बताया कि डेढ़ साल में 4 सीएमओ बदले गए हैं। जिला पंचायत सदस्यों को बैठने की जगह न मिलने पर नाराजगी भी जताई गई।

मंत्री ने बताया कि उनका दौरा पहले तय था, लेकिन टाइफाइड होने से देरी हुई। उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में शामिल योजनाओं पर काम होगा। भ्रष्टाचार मामलों में जहां गड़बड़ी है, वहां कोई नहीं बचेगा क्योंकि पैसा जनता का है। खाद वितरण सुचारु है। राज्य में आयुष अस्पतालों में बेड बढ़ेंगे, कॉलेज खुलेंगे, डॉक्टरों की भर्ती होगी। लव जिहाद मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

शिक्षा पर मंत्री ने कहा कि सांदीपनि स्कूल में बिना भेदभाव के प्रवेश दिया जाता है। दसवीं-बारहवीं के प्राइवेट सेक्टर के नतीजे अच्छे हैं। सार्थक ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज हो और स्कूलों में निरीक्षण हो। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी।

कलेक्टर ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास 40 एकड़ जमीन है, जिसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मंत्री ने विद्युत विभाग को समय पर ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। अगली बैठक में विजन डॉक्यूमेंट पर सुझाव लेकर सरकार को भेजा जाएगा।

बैठक से पहले मंत्री का सम्मान वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। सिविल डिफेंस प्लान 2025 पुस्तक का विमोचन हुआ और किसानों ने हल भेंट किया। बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक उमादेवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल सहित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।