Movie prime

क्लीनिक बंद करके भागे झोलाछाप, रात में हटा रहे दवाइयां

 

Jhabua News: जिले में फर्जी डॉक्टरों और बिना अनुमति के चल रहे क्लीनिकों पर कार्रवाई के बाद कई जगहों पर ताले लटकने लगे हैं। डर के कारण कई झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद कर गायब हो गए हैं। कुछ ने तो रात में ही दवाइयां और सामान हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।

मंगलवार को छकतला में तहसीलदार मामून खान ने टीम के साथ दो बंद क्लीनिकों की जांच की। वहां कुछ नहीं मिला, सिर्फ डिग्री देखकर कॉपी रखी गई। एक मेडिकल स्टोर से एक्सपायर्ड दवाइयां मिलीं। आलीराजपुर रोड पर एक क्लीनिक को सील किया गया। चंद्रशेखर आजाद नगर में रात को एक वीडियो सामने आया जिसमें झोले में भरकर दवाइयां बाहर ले जाई जा रही थीं।

कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने कहा है कि अब रात में भी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर FIR की जाएगी। अब तक 15 से ज्यादा क्लीनिक बंद कराए जा चुके हैं।

जोबट में कुछ क्लीनिक बंद हैं, लेकिन कुछ अब भी चोरी-छिपे चल रहे हैं। कुछ जगहों पर क्लीनिक पिछले दरवाजे से चल रहे हैं। नानपुर में भी कई झोलाछाप क्लीनिक बंद दिखे, लेकिन कुछ अंदर ही अंदर चालू हैं।प्रशासन को अब और सख्ती करनी होगी ताकि लोगों की सेहत से कोई खिलवाड़ न कर सके।