स्मार्ट मीटर हटाने को लेकर 25 अगस्त को प्रदर्शन
Guna News: गुना में जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उनके निवासियों ने 25 अगस्त को कंपनी के सामने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दिन वे मीटर हटवाने के लिए आवेदन देंगे और मांग करेंगे कि हर आवेदन पर कंपनी द्वारा पावती दी जाए। बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन ने कंपनी के अधिकारियों को लिखित सूचना भेजी है कि धरना के दौरान पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।
एसोसिएशन का कहना है कि स्मार्ट मीटर उस कनेक्शन अनुबंध के खिलाफ है, जो उपभोक्ता और कंपनी के बीच बिजली कनेक्शन के समय किया जाता है। अनुबंध में कहीं भी प्री-पेड मीटर का उल्लेख नहीं है। साथ ही, यह मीटर एआई से नियंत्रित किया जा सकता है और सॉफ्टवेयर किसी भी स्थान से उपभोक्ता की खपत को बदल सकता है। ऐसे में मीटर लगाने का दबाव अनुचित है।
इस पहल को केंद्र सरकार की योजना के तहत किया जा रहा है, लेकिन अभी इसके लिए कोई कानून नहीं बना है। इसलिए इसे बाध्यकारी नहीं माना जा सकता। एसोसिएशन ने उदाहरण देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में लोग इसी तरह आवेदन जमा कर चुके थे, जिसके बाद वहां प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान एक हजार से अधिक लोग उपस्थित होंगे और मीटर हटाने के लिए आवेदन देंगे। इस मौके पर राकेश मिश्रा, नरेंद्र भदौरिया, हरिशंकर विजयवर्गीय, लोकेश शर्मा, रजनीश शर्मा पिंकू, रवि शर्मा बंजारा, शेखर वशिष्ठ, पार्षद महेश कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह, प्रदीप आरबी और मनीष श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल होंगे।
पड़ोस और शहर के लोग इस प्रदर्शन में समर्थन देंगे और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगे।