Movie prime

स्मार्ट मीटर के खिलाफ बांसखेड़ी में विरोध तेज, घर-घर जनसंपर्क की तैयारी

 

Guna News: गुना शहर के बांसखेड़ी क्षेत्र में लोगों ने बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ खुला विरोध शुरू कर दिया है। शनिवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एकत्र हुए और साफ शब्दों में कहा कि वे अपने घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।

इस जनसभा का आयोजन बिजली उपभोक्ता फोरम के तहत किया गया। लोगों का कहना था कि स्मार्ट मीटर आम आदमी की जेब पर हमला है। इससे हर महीने का खर्च बढ़ेगा और मनमाने ढंग से चार्ज वसूले जाएंगे। इसे किसी भी हालत में मंजूर नहीं किया जाएगा।

सभा में वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता नरेंद्र भदौरिया ने कहा कि यह योजना आम जनता को लूटने की साजिश है। बिजली कंपनी इस मीटर के जरिए उपभोक्ताओं से मनमाना पैसा वसूल सकती है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जब तक यह योजना वापस नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

फोरम के प्रतिनिधि लोकेश शर्मा ने भी सभी से इस आंदोलन को और फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि अभी चुप रहे तो भविष्य में बिजली बिल और भी ज्यादा बोझिल हो जाएंगे।सभा में यह भी तय किया गया कि जल्द ही एक बड़ी रैली निकाली जाएगी, जिसमें हर घर से लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही विरोध को मजबूत करने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।