MP में 5 मई तक निजी स्कूलों को करनी होगी सीटों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज, 29 मई को होगा स्कूल का अलॉटमेंट
MP News: राज्य शिक्षा केंद्र ने गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों के मुफ्त एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे जिले में जरूरतमंद बच्चों के निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विभाग के निर्देश के अनुसार निजी स्कूलों को आरक्षित सीटों की संख्या 5 मई तक पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी। एडमिशन के लिए 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसमें त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
जिला शिक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रवेश प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी। जून में विद्यार्थियों को अलॉटेड स्कूल में उपस्थित होना होगा।
एडमिशन के लिए बच्चों के
पास रहेगा एक ही चरण
आरटीई के तहत अपने बच्चों के एडमिशन के लिए विद्यार्थियों के पास एक ही चरण रहेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई से शुरू होंगे, जो 21 मई तक चलेंगे। आवेदन का सत्यापन भी 7 मई से होगा, जो 23 मई तक चलेगा। 29 मई को लॉटरी सिस्टम से विद्यार्थियों को स्कूल का आवंटन होगा और उन्हें एमएमएस से सूचना मिलेगी। स्कूल के आवंटन के बाद 2 जून से 10 जून तक विद्यार्थी को आवंटित स्कूल में उपस्थित होना होगा। वहीं स्कूल संचालक मोबाइल एप से एडमिशन की रिपोर्ट विभाग को देंगे। सत्यापन के समय केंद्र पर विद्यार्थी के मूल दस्तावेज लेकर अभिभावक को उपस्थित होना होगा। इस बार प्रवेश प्रक्रिया जारी की है, उसमें प्रवेश के लिए एक ही चरण दिया
है। जबकि इससे पहले प्रवेश के 3 से 4 चरण भी होते थे।
पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया का एक चरण पूरा हुआ था
पिछले साल भी प्रवेश प्रक्रिया का एक चरण पूरा हो पाया था। दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया के बाद निजी स्कूल संचालक प्रवेश प्रक्रिया को लेकर न्यायालय पहुंच गए थे। जिसके बाद दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। नर्सरी कक्षा में न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष 6 महीने, केजी-1 में न्यूनतम 4 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष 6 महीने, केजी-2 में न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम आयु 6 वर्ष 6 महीने तथा कक्षा पहली में न्यूनतम 6 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष 6 महीने निर्धारित की है। डीपीसी प्रदीप खरे के अनुसार सीटों की संख्या स्कूलों द्वारा जानकारी अपलोड करने के बाद पता चलेगी। आरटीई की प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है।