Movie prime

कृषि उपज मंडी में गेहूं, चना और मसूर के दाम में उतार-चढ़ाव

 

Bina News: बुधवार को धूप निकलने से कृषि उपज मंडी में अनाज की आवक बढ़ी। किसान कुल 2720 बोरा अनाज लेकर आए। गेहूं के दाम में हल्का उछाल देखा गया। न्यूनतम दाम 2575 रुपए से बढ़कर 2580 रुपए प्रति क्विंटल हुए, जबकि अधिकतम दाम तीन हजार रुपए के ऊपर बनाए गए और 3244 रुपए से घटकर 3090 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए।

चने के दाम में भी उतार-चढ़ाव रहा। न्यूनतम दाम 5355 रुपए से घटकर 5275 रुपए प्रति क्विंटल हुए, जबकि अधिकतम दाम 6150 रुपए से बढ़कर 6177 रुपए तक पहुंच गया। मसूर के दाम में भी हल्की गिरावट हुई। न्यूनतम दाम 6200 रुपए से घटकर 6110 रुपए और अधिकतम दाम 8299 रुपए से घटकर 6478 रुपए प्रति क्विंटल रहे। दिल्ली मंडी में चना और मसूर के दाम स्थिर नहीं होने के कारण स्थानीय स्तर पर भी उतार-चढ़ाव जारी रहा।

मंडी में पीली सरसों का भाव 8250 रुपए से घटकर 7710 रुपए प्रति क्विंटल हुआ। हरा मटर इस दिन मंडी में किसान नहीं लाए। अन्य अनाज के दाम इस प्रकार रहे: गेहूं 2580–3090 रुपए, चना 5275–6177 रुपए, मसूर 6110–6478 रुपए, तेवड़ा 3050–3206 रुपए, सोयाबीन 4000–4525 रुपए, सरसों 6000–7710 रुपए, मटर 3000–3168 रुपए और उड़द 4000–6210 रुपए प्रति क्विंटल।

किसानों ने सुझाव दिया कि मंडी में टीन शेड तक कंक्रीटेड (सीसी) मार्ग बनाए जाएं, ताकि आवक और परिवहन सुचारू रहे।